मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा नदी के घाटों का कम्प्यूटर बाबा ने किया मुआयना, अवैध खनन देख बोट से नदी करने लगे पार

बीती रात नर्मदा नदी का मुआयना करने नर्मदा न्यास के प्रदेशाध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा होशंगाबाद पहुंचे. नर्मदा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन को देखकर कम्प्यूटर बाबा नाव में बैठकर नदी के रास्ते से उस पार जाने लगे, लेकिन पानी कम होने के कारण वह नहीं पार नहीं कर पाये.

फोटो

By

Published : Jun 17, 2019, 2:11 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 2:17 AM IST

होशंगाबाद। नर्मदा न्यास के प्रदेशाध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा एक बार फिर चर्चा में हैं. बीती रात नर्मदा नहीं का मुआयना करने वह होशंगाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नर्मदा नदी के घाटों का कम्प्यूट बाबा ने किया मुआयना

देर रात करीब 9 बजे नर्मदा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन को देखकर कम्प्यूटर बाबा नाव में बैठकर नदी के रास्ते से उस पार जाने लगे, लेकिन पानी कम होने के कारण वह नहीं पार नहीं कर पाये. इस दौरान उन्होंने फोन पर सीहोर कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये. कंप्यूटर बाबा क्षेत्र के जहाजपुरा गांव पहुंचे थे.

इससे पहले उन्होंने दोपहर में सीहोर जिले के क्षेत्रों का दौरा भी किया था. कम्प्यूटर बाबा ने अचानक सीहोर पहुंचकर नर्मदा घाटों का किया निरीक्षण. जहां नर्मदा नहीं के घाटों से होर ही अवैध रेत खनन पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वह सीएम कमलनाथ से मिलकर रेत खनन को रोकने के लिये संसाधनों के बार में चर्चा करेंगे.

Last Updated : Jun 17, 2019, 2:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details