मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा नदी के रेत उत्खनन को लेकर पूर्व सरकार पर बरसे कंप्यूटर बाबा, कहा- कमलनाथ सरकार ने रोका अवैध खनन - Ram Mandir Sant Samaj

कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी से रेत उत्खनन को लेकर बड़ा बयान दिया है कि अब छोटे महात्माओं के दल रेत चोरी को रोकने की कोशिश करेंगे.

कंप्यूटर बाबा

By

Published : Oct 16, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 7:34 PM IST

होशंगाबाद। कंप्यूटर बाबा ने एक बार फिर नर्मदा नदी के सहारे राज्य की पूर्व राज्य सरकार पर निशाना साथा है. कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में नर्मदा से रेत निकालकर उसका सीना छल्ली किया है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि यदि कमलनाथ की सरकार नहीं आती तो आने वाली पीढ़ी नर्मदा नदी देख नहीं पाती.

पूर्व सरकार पर बरसे कंप्यूटर बाबा

संत समाज हर कीमत पर नर्मदा नदी को बचाने और उसके संरक्षण के लिए तत्पर रहेगा. कंप्यूटर बाबा ने कहा संतों की टोली रात रात भर नर्मदा को बचाने के लिए तैनात रहेगी. इस दौरान करीब 1 हजार से ज्यादा नर्मदा युवा सेना बनाई जाएगी जो नर्मदा नदी में होने वाली रेत खनन की सूचना देगी. इसके अलावा खनन की जगह संत समाज भजन कीर्तन करेगा और नर्मदा नदी को बचाने का प्रयास करेगा.

कमलनाथ सरकार को बताया नर्मदा का संरक्षक
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि यदि कमलनाथ सरकार नहीं आती तो नर्मदा नदी का आस्तित्व ही नहीं बच पाता. लेकिन सरकार परिवर्तित होते ही नर्मदा को बचाने के लिए रणनीति तैयार हो गई है.

राम मंदिर पर क्या बोले कंप्यूटर बाबा
कंप्यूटर बाबा ने अयोध्या में राम मन्दिर के फैसले पर कहा कि संत समाज में पहले की तरह आज भी भरोसा है कि राम मन्दिर का फैसला हिन्दू पक्ष में ही आएगा. मंदिर में रामलला ही विराजमान होंगे. अयोध्या में राम मन्दिर के फैसले आने पर भारत भर का संत समाज बहुत खुश हैं.

वहीं नर्मदा नदी पर कहा की नर्मदा नदी के दोनों तटो पर महात्मा छोटी बड़ी कुटी बनाकर रह तपस्या कर रहे है । भारत मे केवल नर्मदा नदी की परिक्रमा होती है । ऐसी पवित्र नदी मे जिस पर प्रकार शिवराज सिंह की सरकार ने खनन किया है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details