मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर-SDM विवाद की जांच रिपोर्ट पहुंची सचिवालय, दोनों पर कार्रवाई होना तय - मुख्य सचिव

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और पूर्व एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के विवाद को लेकर मुख्य सचिव को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है, जिसमें दोनों ही अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है.

कलेक्टर-SDM के विवाद की जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपी गई

By

Published : Sep 16, 2019, 3:06 PM IST

होशंगाबाद। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और पूर्व एसडीएम रवीश श्रीवास्तव का विवाद प्रदेश की सुर्खियां बन चुका है. जिसके चलते दोनों ही अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय हो गया है. मुख्य सचिव ने रविवार को कमिश्नर रविंद्र मिश्रा से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी थी.

कलेक्टर-SDM के विवाद की जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपी गई

जांच रिपोर्ट देर रात भोपाल पहुंचा दी गई है. साथ ही कलेक्टर बंगले के सीसीटीवी फुटेज भी श्रम विभाग के सचिव को सौंप दिए गए हैं. जांच में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, पूर्व एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया सहित एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी अपना बयान देने कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और पूर्व एसडीएम रवीश श्रीवास्तव दोनों को ही आरोपी बनाया गया है. जिनके खिलाफ जल्द ही मुख्य सचिव द्वारा कार्रवाई की जा सकती है. करीब चार-पांच घंटे चली जांच के दौरान 12 तारीख की रात हुए घटनाक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के बयान लिए गए हैं.

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के बीच गुरुवार की आधी रात को कलेक्टर बंगले पर विवाद हो गया था. जहां एसडीएम ने आरोप लगाया था कि कलेक्टर ने बंगले पर रात को तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा था. जिसके बाद मामला सामने आने पर मुख्य सचिव ने जांच के आदेश दिये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details