मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज, एमपी के खिलाड़ी विवेक सागर के पिता ने जताया सीएम का आभार

इटारसी के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपए देने का एलान किया है, जिस पर उनके पिता ने सीएम का आभार जताया है. साथ ही भारतीय हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के साथ ही विवेक सागर के घर पर लोग जश्न मनाने पहुंच गए.

photo
विवेक सागर

By

Published : Aug 5, 2021, 2:28 PM IST

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय ओलंपिक टीम के हिस्सा रहे मध्यप्रदेश के विवेक सागर और एमपी हॉकी अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाले नीलाकांता को एक-एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है, जिस पर हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर के पिता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों के हमेशा सहयोग करने पर खुशी जाहिर की है.

हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर के घर जश्न का माहौल

इटारसी के चांदौन गांव निवासी विवेक सागर इंटरनेशनल हाकी प्लेयर हैं, जिनका चयन ओलंपिक के लिए पहली बार हुआ था, टोक्यो में चल रहे ओलंपिक 2020 में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है, जिसके बाद से विवेक सागर के घर पर खुशी का माहौल है, फिल्मी गानों की धुन पर घर से लेकर पड़ोसी तक थिरकते नजर आये. करीब 41 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में पदक जीतने में कामयाब हो पाई है.

विवेक सागर इंडियन जूनियर हॉकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, 2019 में 'हॉकी स्टार्स अवार्ड्स' में विवेक को 'राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. हौसले और अपने लक्ष्य को पाने की ललक ने उन्हें भारतीय हॉकी टीम में जगह दिलाने में मदद की. विवेक सहित पूरी हॉकी टीम इस बार ओलंपिक में बेहतरीन प्रर्दशन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए मेहनत कर रही थी. हालांकि, उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

MP सरकार का हॉकी खिलाड़ियों को तोहफा, ओलंपिक विजेता विवेक सागर और नीलकांता को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपए

विवेक हॉकी की ओलंपिक टीम में चुने जाने से पहले कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2018 में फॉर नेशंस टूर्नामेंट, कॉमनवेल्थ गेम्स, चैम्पियन्स ट्रॉफी, यूथ ओलम्पिक, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, एशियन गेम्स और साल 2019 में अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. विवेक सागर को 'यूथ-ओलम्पिक' में 'बेस्ट-स्कोरर' और 'फाइनल सीरीज भुवनेश्वर' में 'बेस्ट जूनियर प्लेयर अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है. एशियाड 2018 में भारत को कांस्य पदक पाने वाली टीम में शामिल मिडफिल्डर खिलाड़ी विवेक अब तक 62 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details