मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयुध निर्माणी की चेक पोस्ट सील, देर रात फोन पर दिये गये थे निर्देश - क पोस्ट आज से सील

होशंगाबाद में महाप्रबंधक सचिवालय कनिष्ठ कार्य प्रबंधक ने आयुध निर्माणी इटारसी का चेक पोस्ट आज से सील करने के निर्देश देर रात फोन पर दिये हैं.

Check post seal of Ordnance Factory in Hoshangabad
आयुध निर्माणी की चेक पोस्ट सील

By

Published : Apr 8, 2020, 1:45 PM IST

होशंगाबाद।आयुध निर्माणी इटारसी का चेक पोस्ट आज से सील हो जायेगा. जिसमें न कोई बाहर जायेगा न कोई बाहर से अंदर आयेगा. यह जानकारी महाप्रबन्धक ने फोन पर आज देर रात दी. महाप्रबंधक सचिवालय कनिष्ठ कार्य प्रबंधक के अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतिआवश्यक ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मचारी भी इटारसी, होशंगाबाद से आने का प्रयास न करें.

आयुध निर्माणी की चेक पोस्ट सील

उन्होंने बताया कि इटारसी को टोटल लॉकडाउन करने के बाद की स्थिति को देखते हुए आयुध निर्माणी इटारसी के प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अग्रिम आदेश तक चेकपोस्ट सीमा को सील किया जा रहा है. इटारसी और होशंगाबाद से आने वाले कर्मचारी अग्रिम आदेश तक ड्यूटी न आएं और न ही परिसर के निवासी चेकपोस्ट की सीमा से बाहर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details