होशंगाबाद। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जहां एक ओर ठंड बढ़ गई है वहीं शीतलहर भी चल रही है. जिसके चलते जिले के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार, अब नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही खुलेंगे. इस निर्देश का पालन सभी निजी और सरकारी स्कूलों को करना होगा.
शीतलहर के चलते स्कूल टाइमिंग में परिवर्तन, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिये निर्देश - Eighth grade from nursery
होशंगाबाद जिले में शीतलहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में परिवर्तन किया है. जिसके तहत अब नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही खुलेंगे.
शीतलहर के चलते स्कूल टाइमिंग मे परिवर्तन
पिछले दो दिन से तापमान में भारी गिरावट आई है. जिसने लोगों को ठिठुरा दिया है. वहीं शीतलहर चलने से बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. इसी को देखते हुए कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के क्लास की समय में परिवर्तन किया गया है. जिले में न्यूनतम तापमान 15.8 दर्ज किया गया है. जो कि अभी तक के तापमान का सबसे न्यूनतम बताया जा रहा है. वहीं शीतकालीन छुट्टियों की भी घोषणा कर दी गई है. जो 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेंगी.