होशंगाबाद। सिवनी मालवा नगर पालिका से एक सनसनी मामला सामने आया है, जहां झकलाय रेलवे गेट के पास रहने वाले भाई-बहन ने आत्महत्या का प्रयास किया. इस मामले में भाई ने फांसी लगाकर, तो बहन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें भाई की मौत हो गई. वहीं बहन को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
भाई-बहन ने की खुदकुशी की कोशिश, भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर - brother sister attempt suicide in hoshangabad
होशंगाबाद के रहने वाले भाई-बहन ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें बहन तो बच गई, लेकिन भाई की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद परिजनों से पूछताछ की. वहीं मृतक घर में ही पंखे से लटका हुआ मिला था, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक की बहन का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है.
थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया की सुबह सूचना मिली थी कि युवक ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कमरे में पंखे से लटके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल इस मामले में परिजनों से पूछने का प्रयास किया जा रहा है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा और उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जायेगी.