मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचमढ़ी के चंपक होटल में हुए गोलीकांड के दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

शनिवार देर रात पचमढ़ी में हुए गोलीकांड में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

By

Published : Sep 30, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:48 PM IST

पंचमढ़ी के चंपक होटल में हुए गोलीकांड के दोनों आरोपियों को भेजा जेल

होशंगाबाद। पचमढ़ी में शनिवार रात चंपक होटल में हुए गोली कांड मामले के मुख्य आरोपी हनी उर्फ सिमरन ओबरॉय और गनमैन धर्मपाल सिंह को पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

गोलीकांड के दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

बता दें कि पचमढ़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग से आए बाइक राइडर्स ग्रुप के बीच शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात निजी गनमैन के प्रवेश करने पर विवाद हो गया था. जिसमें हनी उर्फ सिमरन ओबराय के गनमैन धर्मपाल सिंह राजपूत ने कपिल कक्कड़ को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर तामिया के जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार दुर्ग निवासी हनी ओबरॉय के गनमैन धर्मपाल सिंह को लेकर पार्टी में मौजूद दुर्ग निवासी कपिल कक्कड़ ने आपत्ति जताई थी, इसी बात को लेकर धर्मपाल सिंह ने लाइसेंसी रिवाल्वर से कपिल कक्कड़ को गोली मार दी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details