होशंगाबाद। सोहागपुर में स्टेट हाईवे 22 पर करनपुर गांव के पास एक चार पहिया वाहन और बाइक के बीच आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि चार पहिया वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस दुर्घटना में मौके पर एक शिक्षक सहित 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. चार पहिया वाहन में कुल महिला पुरुष के साथ 7 लोग सवार थे, सभी जबलपुर के पाटन गांव के निवासी हैं.
सड़क हादसे में दो की मौत, सात घायल
होशंगाबाद के सोहागपुर में एक चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्टेट हाईवे 22 पर ग्राम करनपुर की बताई जा रही है. सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल रैफर किया गया है.
घायलों ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा 2 महीने पहले कर ली थी. लॉकडाउन खुलने बाद के बाद नर्मदा जी का जल लेकर ओमकारेश्वर जा रहे थे. वहीं बाइक सवार मृतक शिक्षक नर्मदा जावरिया अपने मित्र मुकेश मिश्रा के साथ शासकीय स्कूल बागड़ा से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी ये एक्सीडेंट हो गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि चार पहिया वाहन पलट गया था, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को डायल 100 और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर लाया गया है, जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल होशंगाबाद रेफर कर दिया गया है.