होशंगाबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कमलनाथ के 35 दिन बाद सरकार बनाने के दावे पर कहा कि मुझे 31 साल का अनुभव है कि कमलनाथ केवल कार्यकर्ताओं का विश्वास जगाने के लिए यह बात कह रहे हैं. उमा भारती ने 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा सभी सीटें जीतेगी. इसके साथ ही उमा भारती ने बताया कि करीब चार से पांच सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त होने की भी संभावनाएं हैं.
उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी बीजेपी, 5 सीटों पर कांग्रेस की होगा जमानत जब्त- उमा भारती
होशंगाबाद पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा सभी सीटें जीतेगी. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि करीब चार से पांच सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त होने की भी संभावनाएं हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कमलनाथ विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना ही नहीं कर पाए. कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट के समय 22 से अधिक विधायक भाजपा में जा सकते हैं. ऐसे में फ्लोर टेस्ट के पहले ही कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया. ऐसे में आप 35 दिन में सरकार बनाकर केबल कार्यकर्ताओं को मनोबल बनाने के लिए यह बात कह रहे हैं. वहीं 2004 में भाजपा छोड़ने पर अचानक उमा भारती का कहना है कि यह सब शिवराज सिंह चौहान के चलते नहीं हुआ यह सब केंद्र में सरकार के मतभेदों के चलते हुआ था शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती का भाई बहन का रिश्ता है.
दरअसल उमा भारती पूर्वजों का तर्पण और श्राद्ध करने के लिए होशंगाबाद पहुंची हैय जहां वे बुधवार और गुरुवार को नर्मदा नदी के किनारे ध्यान लगाकर पूजन अर्जना करेंगी.