मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला, 'सुर्खियों में आने के लिए दे रहे ऐसे बयान' - Controversial statement of Digvijay Singh

होशंगाबाद में सिवनी-मालवा से बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में आने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला

By

Published : Sep 3, 2019, 1:07 PM IST

होशंगाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विवादास्पद बयान पर बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को उनकी पार्टी में कोई पूछ नहीं रहा है, इसलिए वह सुर्खियों में आने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों अपने विवादित बयान में कहा था कि गैर मुस्लमान युवा आईएसआई के लिए जासूसी करते हैं.

बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला

सिवनी-मालवा से बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को क्या कहें, वह इस प्रकार के विवादास्पद बयान देते रहते हैं. उन्होंने कैसे कह दिया कि यह संगठन आईएसआई से संबंध रखते हैं. कहीं 1-2 न्यूज छपी होगी, जिसे देखकर उन्होंने ऐसा कह दिया होगा. आतंकवादी या जासूस की कोई जाति या धर्म नहीं होता है, इनका उद्देश्य आतंकवाद फैलाना और आतंकवाद के लिए काम करना होता है.

प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को पार्टी में कोई पूछ नहीं रहा है, इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं. वैसे वो इस तरह के बयान सुर्खियों में आने के लिए देते रहते हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने की अटकलों पर प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि ये उनका अंदरूनी मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details