मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने किया इटारसी में पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला दहन - Former Chief Minister Kamal Nath

सोमवार को होशंगाबाद के इटारसी में प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का भाजपा ने पुतला दहन किया. कमलनाथ ने यूपीए सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को आयात शुल्क में भारी छूट दी थी, जिसके चलते लघु एवं कुटीर उद्योग को बहुत भारी नुकसान हुआ है.

BJP burnt effigy of former CM Kamal Nath in Itarsi of hoshangabad
भाजपा ने किया इटारसी में पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला दहन

By

Published : Jun 29, 2020, 10:54 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के जयस्तंभ चौक पर आज भारतीय जनता पार्टी इटारसी मंडल द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. कमलनाथ ने यूपीए सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को आयात शुल्क में भारी छूट दी थी, जिसके परिणाम स्वरूप भारत के लघु एवं कुटीर उद्योग को बहुत भारी नुकसान हुआ और जिसके फल स्वरुप कांग्रेस पार्टी को चीन द्वारा बड़ा आर्थिक लाभ पहुंचाया गया.

भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस कृत्य को देशद्रोह मानती है. इसी के विरोध में कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. कांग्रेस पार्टी और उसके नेता बॉर्डर पर लड़ रहे हमारे सैनिकों का मनोबल गिराने का निरंतर प्रयास करते हैं साथ ही साथ कांग्रेस के नेता इस प्रकार के देश विरोधी कार्यो में लिप्त रहे है. इस मौके पर नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज जैन,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बता दें कि भारती-चीन के बीच चल रहे विवाद के चलते देश भर में चीन और चाइना प्रॉडक्टस का विरोध किया जा रहा है. देश भर में हो रहे विरोध में चाइना के प्रेसिडेंट का पुतला जलाया गया, वहीं लोगों से चीनी सामान और चाइना के एप का उपयोग नहीं करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details