होशंगाबाद: जिले के इटारसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुये सरकार ने रेड जोन घोषित किया है. लॉकडाउन के दौरान शहर में सभी किराना दुकानें बंद हैं. साथ कुछ दुकानदारों को होम डिलीवरी की परमिशन दी गई है. लेकिन कुछ दुकानदार इसका भी फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं. एसे में कुछ दुकानदार होम डिलीवरी की आड़ में किराना दुकान से ही सामग्री बेच रहे थे जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आगामी आदेश तक दुकान बंद की.
होशंगाबाद : लॉकडाउन के दौरान किराना दुकान खोलकर सामग्री बेच रहे दुकानदार पर कार्रवाई - होशंगाबाद कलेक्टर
होम डिलीवरी की आड़ में किराना दुकान से ही सामग्री बेच रहे थे दुकानदार. शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आगामी आदेश तक दुकान बंद की.
लॉकडाउन के दौरान किराना दुकान खोल कर सामग्री बेच रहे दुकानदार पर कार्रवाई
इटारसी के जवाहर बाजार स्थित मोहनलाल रतनमल किराना स्टोर को होम डिलीवरी नियमों का पालन न करने के कारण आगामी आदेश तक उनकी होम डिलीवरी बंद कर दी है. फुटकर किराना के कुछ ही दुकानदारों को होम डिलीवरी का आदेश एसडीएम ने दिया था. लेकिन किराना दुकान से कई लोग स्वयं खाद्य सामग्री खरीदने की शिकायत मिली. जिसपर आज खाद्य और औषधि विभाग ने शिकायत पर सत्यापन किया और मौके पर मोहनदास रतन मल किराना स्टोर को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है.