होशंगाबाद।जिले के इटारसी और आसपास के क्षेत्र में फिर से कोरोना के मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है. जहां एक ओर शहर में बिना मास्क के लोगों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण परिवार के लोगों द्वारा दुकान खोलकर सामान बेच रहे दो दुकानों को बंद कराया है. इटारसी के अलावा केसला में पुलिस वाहन से लोगों को सामाजिक दूरी बनाने और मास्क लगाने के लिए फिर से जागरूक कर रही है.
- लोगों में कोरोना का डर खत्म
इटारसी में कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन अलर्ट पर है. लेकिन शहर में लोग बेफिक्र होकर बगैर मास्क के घूम रहे हैं. इटारसी के सिविल अस्पताल डॉ. ए के शिवानी ने बताया कि रोजाना 3-4 पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. शहर में अचानक कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमण को लेकर बेफिक्र होकर भीड़-भाड़ वाली जगहों में घूम रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ने लगा है. एक और वैक्सीन लगाने का कार्य भी धीमी हो रहा. इस वजह से लोगों भी वैक्सीन लगाने में ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहे है.