दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, 21 हजार के सामने फीकी पड़ी दोस्ती - 21 हजार रुपए
होशंगाबाद के पिपरिया से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां 21 हजार रुपए के लिए दोस्त ने अपने ही दोस्त की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दोस्त ने ही ली दोस्त की जान
होशंगाबाद। पिपरिया में चंद पैसों के लिए एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. 21 हजार रुपए के लिए आरोपी रवि ने अपने दोस्त रितेश उर्फ राजा केवट की जान ले ली. देनवा दर्शन करने गए रितेश केवट को उसके दोस्त रवि ने 21 हजार रुपए के लिए खाई में फेंक दिया.
Last Updated : Nov 21, 2019, 2:54 PM IST