होशंगाबाद। सतपुड़ा पहाड़ी के घने जंगलों के बीच लगने वाले नागद्वारी मेले में पिछले 3 दिनों में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. सभी महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बता दें कि हर साल पचमढ़ी के दुर्गम घाटियों के बीचोंबीच बसे नागद्वारी में नागपंचमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है.
नागद्वारी मेले में 3 दिन में 5 श्रद्धालुओं की मौत, सभी मृतक महाराष्ट्र के रहने वाले - madhya pradadesh news
नागद्वारी मेले में आए पिछले 3 दिनों में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
नागद्वारी शिव भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध है. सावन के महीने में यहां हजारों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. तेज बारिश और उबड़-खाबड़ रास्तों के बीच से होते हुए भक्त शिव के दर्शन करने पहुंचते हैं. नागद्वारी की यात्रा बहुत कठिन मानी जाती है. वहीं इस यात्रा के दौरान कई भक्तों की मौत भी हो जाती है.
बता दें कि इस साल भी इस यात्रा के दौरान 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जिसमें रविवार को 65 वर्षीय शकुंतला बाई की मौत हार्ट अटैक से हुई, जो नागपुर जिले की रहने वाली हैं. वहीं 70 साल के अशोक तहसील इंदरगढ़ जिला वर्धा के रहने वाले थे, उनकी मौत भी हो गई है. 70 साल के चंद्रभान लोहागढ़ जो तहसील जिला नागपुर के रहने वाले थे, उनकी मौत खाई में गिरने के कारण हो गई है. साथ ही दो अन्य लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई, जो नागपुर के ही निवासी हैं.