मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांप काटने से 10 साल के मासूम की मौत, झाड़फूंक के चक्कर में गई जान - ग्राम जमानी

बारिश का मौसम शुरु होते ही जहरीले सांप काटने के मामले सामने आने लगे हैं. इटारसी के जमानी गांव में जहरीले सांप ने 10 साल के मासूम को काट लिया है, लेकिन परिजन झाड़फूंक के चक्कर में बच्ची को अस्पताल ले जाने में देर कर दिए और बालिका की मौत हो गई.

thana
थाना

By

Published : Jul 9, 2020, 11:24 AM IST

होशंगाबाद। बारिश का मौसम शुरु होते ही जहरीले सांप काटने के मामले सामने आने लगे हैं. इटारसी के जमानी गांव में जहरीले सांप ने 10 साल के मासूम को काट लिया है, लेकिन परिजन झाड़फूंक के चक्कर में बच्ची को अस्पताल ले जाने में देर कर दिए और बालिका की मौत हो गई.

जमानी गांव निवासी हरिचरण यादव की दस साल की बेटी खुशी बीती रात अपने घर में सो रही थी, तभी सांप ने उसे काट लिया. जब परिजनों को लड़की के रोने की आवाज आई तो पिता ने सांप को जाते हुए देखा. माता पिता ने मासूम को ठीक करने के लिए झाड़फूंक का सहारा लिया, लेकिन उससे काम नहीं बना तो परिजन उसे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ले गए, लेकिन लापरवाही के चलते मासूम की जान चली गई. अगर परिजन समय से अस्पताल ले गए होते तो बच्ची को बचाया जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details