मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में फेंका नवजात का शव, ग्रामीण ने देखा तो भागे महिला-पुरूष, जांच शुरू

हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास स्थानीय मुक्तिधाम के पास मोटरसाइकिल पर एक महिला और अज्ञात व्यक्ति ने नवजात का शव झाड़ियों में फेंक फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

By

Published : Apr 10, 2020, 8:17 PM IST

Unknown woman and man dumped dead body of newborn in bushes
अज्ञात महिला और व्यक्ति ने झाड़ियों में फेंका नवजात का शव

हरदा। जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नहालखेड़ा रोड पर स्थानीय मुक्तिधाम के पास शुक्रवार की दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और किसी अज्ञात व्यक्ति ने साड़ी के कपड़े में लपेटे एक नवजात का शव झाड़ियों में फेंक कर भाग निकलें.

इस दौरान वहां पर पन्नी बिनने के लिए आई एक महिला और उसकी बेटी को देखकर दोनों महिला और पुरुष हड़बड़ा कर वहां से भाग निकले. जिसके बाद उनके द्वारा कुछ लोगों को इस घटनाक्रम की जानकारी दी. जहां लोगों ने तत्काल सिविल लाइन थाने में जाकर इस बात की जानकारी दी.

वही सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी जयंत मार्सकोले और उप निरीक्षक सीताराम धुर्वे ने मौके पर पहुंचकर नवजात बालिका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

सिविल लाइन थाना के उप निरीक्षक सीताराम धुर्वे ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि मुक्तिधाम के पास नाहर खेड़ा रोड पर एक नवजात शिशु का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने नवजात के शव को जिला अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी यह कह पाना संभव नहीं है कि किन कारणों से नवजात के शव यहां पर फेंका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details