हरदा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद एक बार फिर से राजस्व विभाग द्वारा वनाधिकार पट्टों का सत्यापन कर जांच की जा रही है. इसी के चलते हंडिया तहसीलदार डॉक्टर अर्चना शर्मा और राजस्व अमले ने तहसील के विभिन्न गांवों में गठित दल के साथ मौके पर वनाधिकार के पट्टों का सत्यापन किया है.
तहसीलदार डॉक्टर अर्चना शर्मा ने चर्चा करते हुए बताया कि शासन के आदेश और कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश के पालन में हंडिया तहसील अंतर्गत प्राप्त वनाधिकार के पट्टों का मौके पर पहुंच कर सत्यापन और जांच कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए दो दल गठित किए गए हैं, जिसमें एक दल में उनके साथ पटवारी राजीव जैन, नीरज आमे, रमेश नाग, जितेंद्र चौहान और लोकेंद्र बामनिया शामिल है. इसी प्रकार दूसरे दल में नायब तहसीलदार भरत अहिरवार, राजस्व निरीक्षक पंकज पाल, पटवारी आशीष मालवीय, संजय किराडे और दीपक राजपूत को शामिल किया गया है.
तहसीलदार डॉक्टर अर्चना शर्मा ने तहसील के कांकडदा गांव, करनपुरा गांव और सोनतलाई गांव का दौरा कर वनाधिकार पट्टों का सत्यापन किया, तो वहीं नायब तहसीलदार भरत अहिरवार ने झालवा गांव, गाडरापुर गांव में सत्यापन कार्य किया.
वनाधिकार पट्टों का सत्यापन कार्य दो दिनों में पूर्ण किया जाना है. जांच के दौरान सभी गांवों में सरपंच, सचिव सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे. ग्रामीणों को हल्का पटवारियों द्वारा सूचना देकर पंचायत भवन में बुलाया गया था.