मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफनते नाले ने मासूमों का रोका रास्ता, चार घंटे तक भूख से रहे बेहाल

हरदा में पिछले 12 घंटों से हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूल जाने वाले छात्र उफनते नाले से परेशान हैं. शुक्रवार को भी छात्र हरदा से पिड़गांव के लिए जा रहे थे तो नाले ने चार घंटे तक उनका रास्ता रोके रखा.

हरदा में जोरदार बारिश

By

Published : Sep 13, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 9:32 PM IST

हरदा। राज्य में लगातार हो रही तेज बारिश अब आफत बनती जा रही है. लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. जिले की अजनाल, हंसावती, मटकुल, माचक, सुखनी, गजाल सहित दूसरी नदियां और नाले उफान पर हैं. मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है.

उफनते नाले ने मासूमों का रोका रास्ता

हरदा के मॉडल स्कूल से पिड़गांव स्थित घर लौट रहे बच्चों का रास्ता उफान पर चल रहे नाले ने चार घंटे तक रोके रखा. भूखे प्यासे बच्चे दूसरी तरफ ही फंसे रहे और परिजन नाले के दूसरी तरफ बैठकर बच्चों का इंतजार करते रहे. लिहाजा स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नाले की समस्या का निदान किया जाए.

जिले में अब तक सामान्य बारिश के मुकाबले अधिक बारिश हो चुकी है. जिले की समान्य बारिश 1261.7 मिलीमीटर है, जबकि इस बार 1585.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 323.9 मिमी अधिक है. टिमरनी में सबसे ज्यादा 2016.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

Last Updated : Sep 13, 2019, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details