सिंधी समाज ने हर्षोल्लास मनाया भगवान झूलेलाल की जयंती, शोभा यात्रा में जमकर थिरके लोग - शोभा यात्रा
सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया. साथ ही शहर भर में शोभा यात्रा भी निकाली गई. जिसमें समाज के लोगों ने जमकर ठुमके लगाए.
हरदा। जिले में सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया. सिंधी कालोनी में स्तिथ झूलेलाल मन्दिर में अखंड पाठ साहब का पाठ किया गया. जिसमें सभी सामाजिक बन्धुओं ने हिस्सा लिया. बाद में शाम को समाज के लोगों ने नगर के मुख्य मार्गों से चल समारोह निकाला गया. जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
समाज के अध्यक्ष जयपाल तलरेजा ने बताया कि सुबह झूलेलाल मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं दोपहर में विशाल लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर प्रसादी का लाभ लिया है.