हरदा। 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के शिलान्यास पर मध्य प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहां राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है, तो वहीं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह लगातार मंदिर के शिलान्यास के मुहूर्त पर सवाल उठा रहे हैं. उनके इन्हीं बयानों पर बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार किया है. प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस के स्वागत करने के बयान पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो पहले अयोध्या में मंदिर निर्माण का विरोध करते थे. अयोध्या में भगवान राम के जन्म को लेकर सवाल खड़े करते थे. आज वहीं राम जन्म का स्वागत कर रहे हैं. यही शुभ मुहूर्त है कि अब राम विरोधी राम भक्त बनने लगे हैं. मंत्री पटेल ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को टालने की सलाह पर उन्हें आड़े हाथों लिया है.
कृषि कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ ने स्वागत किया है तो वहीं एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मुहूर्त को लेकर सवाल उठाकर शिलान्यास टालने की सलाह दे रहे हैं. कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति अपनाती रही है, कांग्रेस को मुस्लिम समुदाय की ओर से बाधा उत्पन्न करने की पूरी उम्मीद थी लेकिन लोग अब समझने लगे हैं इसलिए कहीं कोई विरोध नहीं हुआ तो दूसरे हथकंडों को आजमाना शुरू कर दिया है. कृषि ने कमलनाथ के मंदिर निर्माण के लिए समर्थन व्यक्त करने पर कहा कि यह राम की ही महिमा है कि कांग्रेस के लोगों को राम का अस्तित्व स्वीकार होने लगा, यह लोग अब तक राम को ही नकारते रहे हैं.
राम मंदिर निर्माण पर दिग्विजय सिंह का बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर भूमिपूजन के मुहूर्त को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि, पूरे देश में ये परंपरा चली आ रही है कि, हर शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है और चातुर्मास में कोई शुभ काम नहीं होता, तो ऐसे में राम मंदिर का शिलान्यास क्यों किया जा रहा है.
कमलनाथ ने किया था समर्थन
कई सालों से करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक अयोध्या स्थित राम मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा है और इसके लिए 5 अगस्त को भूमिपूजन किया जाएगा, राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर अब प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण के फैसले का स्वागत किया है तो वहीं बीजेपी ने कमलनाथ के बयान को राजनीतिक बयान बताया था.
कांग्रेस के पूर्व विधायक आए राम मंदिर निर्माण के समर्थन में