हरदा। राजस्व विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अवैध रेत का परिवहन कर रहे 45 डंपरों को जब्त किया है. विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है.
अवैध रेत का परिवहन कर रहे 45 डंपर जब्त, राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई - पुलिस लाइन हरदा
हरदा में राजस्व विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 डंफर को जब्त किया है. विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा गया है.
4 विभागों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रेत उत्खनन और ओवरलोडेड डम्परों पर बड़ा एक्शन लिया है. टीम ने हंडिया तहसील के अजनई और सुरजना गांव के घरों में अवैध स्टॉक का भी पर्दाफाश किया है. विभाग ने बड़ी मात्रा में लाखों रुपए की रेत को जब्त किया है.
हरदा जिला प्रशासन ने होशंगाबाद इंदौर रोड पर रेत से भरे डम्परों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत प्रशासन की टीम ने टिमरनी में 15 डम्पर और हरदा में 30 डम्पर को जब्त करने की कार्रवाई की. संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए ओवरलोडेड डम्पर और ट्रकों को पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है.