हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ हरदा पहुंचे राजस्थान के सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजस्थान के सियासी हालातों पर कहा कि जिस सचिन पायलट के सहारे कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी सरकार बनाई थी, आज उसी को दरकिनार कर दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, लेकिन जीत मिलने के बाद ऐसा नहीं किया और जिस नेता के दम पर सरकार बनाई आज उसे ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
'सचिन पायलट की बीजेपी में एंट्री शीर्ष नेतृत्व तय करेगा'
हरदा के सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कांग्रेसियों की पुरानी परंपरा रही है कि कांग्रेस में जो व्यक्ति एक परिवार की आरती उतारता है वो सत्ता में बना रहता है. हक की लड़ाई लड़ने वालों को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा देती है. उन्होंने कहा कि अगर अभी राजस्थान में चुनाव हो जाते हैं तो कांग्रेस को 30 सीटें भी नहीं मिलेंगी. सचिन पायलट को बीजेपी में शामिल किए जाने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि ये पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. अगर कोई बीजेपी में शामिल होना चाहता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है.