मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM आवास योजना के लाभार्थियों से नक्शे के नाम पर वसूले गए 500 रूपए, कांग्रेस पार्षद ने की शिकायत

हरदा जिले में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से नक्शे बनाने के नाम पर 500 रूपए वसूले गए हैं, जिसकी सुनवाई कांग्रेस पार्षद ने कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर की.

By

Published : Jan 28, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 7:40 PM IST

money collected in the name of the map
PM आवास योजना के हितग्राहियों से नक्शे के नाम पर वसूले गए पैसे

हरदा। कलेक्टर जनसुनवाई में कांग्रेस पार्षद शहीद खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर में बनने वाले मकानों के नक्शे के लिए हितग्राहियों से 500 रुपये वसूले जाने की शिकायत की. पार्षद का कहना है कि जियो टैगिंग के नाम पर शहर के हजारों हितग्राहियों से एक निजी कंपनी ने नक्शे के नाम पर 500 रुपए की वसूली की थी, लेकिन अब किसी भी हितग्राही से नक्शे के लिए राशि नहीं ली जा रही है.

PM आवास योजना के हितग्राहियों से नक्शे के नाम पर वसूले गए पैसे

उन्होंने कहा कि क्या नगर पालिका के खाते में उक्त राशि जमा हुई है या नहीं. उन्होंने नक्शे बनाने वालों और 500 रुपए वसूलने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

इस मामले में नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव का कहना है कि नगर पालिका ने शहर के किसी भी अधिकारी से नक्शे के नाम पर कोई राशि नहीं ली है. हितग्राहियों ने अपने प्लाट के आधार पर भवन निर्माण का नक्शा तैयार कराया है, उन्होंने पार्षद की शिकायत की जांच कराने की बात कही है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details