हरदा। युवती को शादी का झांसा देकर छह साल तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. युवती ने बताया था कि उसके साथ एक युवक पिछले छह साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. वह शादी करने का वादा करता था, लेकिन अब अपने वादे से मुकर गया.
शादी का झांसा देकर 6 साल तक युवती का यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार किया है. आरोपी पिछले 6 साल से एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
युवती की शिकायत पर पुलिस ने तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया. नेहरू कॉलोनी निवासी आरोपी प्रमोद नामी ठेकेदार बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ 6 साल तक गलत काम किया. युवक लगातार युवती से उसके साथ शादी करने की बात कहता रहा और जब युवती ने कहा कि अब शादी कर लो तो उसने साफ इनकार कर दिया.