हरदा। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक अनिरुद्ध विश्नोई बीती रात से लापता है. गुमशुदगी दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंचे परिजनों का कहना है कि कुछ लोग युवक का पीछा कर रहे थे. परिजनों ने युवक के अपहरण होने की आशंका जताई है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
लापता युवक की रेलवे पुलिया के पास मिली बाइक, अपहरण की आशंका - harda etv bharat
हरदा जिले के सारंगपुर गांव में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है, परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जाहिर की है.
लापता युवक के अपहरण की आशंका
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह परिजनों को युवक की बाइक और शर्ट का एक टुकड़ा रेलवे पुलिया के पास मिला है. उसी आधार पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है. युवक खिरकिया में एक दुकान पर काम करता है. बीती रात वह काम के बाद खिरकिया से अपने गांव के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.