हरदाः पर्यटन की अनेक संभावनाओं को लेकर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जनपद पहुंची. इस दौरान उन्होंने जीवनदायिनी नर्मदा नदी के नाभि स्थल पर मां नर्मदा की प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ हंडिया स्थित गुरुद्वारे को भी पर्यटन स्थल के रूप में दीक्षित की जान की बात कही. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर शनिवार देर शाम हरदा जिले के वनग्राम जोगा पहुंचे. यहां उन्होंने मां नर्मदा की संध्या पूजन कर आरती की. इसके पश्चात नाव से उन्होंने ग्राम जोगा में बने किले का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और नर्मदा नदी के चारों ओर घिरे इस प्राकृतिक जोगा के किले को सरकार के द्वारा भविष्य में आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र स्थापित किया जाएगा.
नर्मदा अष्टक का पाठ किया
इस दौरान मंत्री कमल पटेल और उसे ठाकुर ने मंच पर नर्मदा अष्टक का पाठ किया. वहीं कृषि उपज मंडी में निकलने वाले बंपर ड्रॉ में खुले ट्रैक्टर की चाबी ग्राम मछली की किसान विनोद माझी को सौंपी. इस अवसर पर कलेक्टर संजय गुप्ता एसपी मनीष कुमार अग्रवाल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा भी मौजूद रहे.