मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान का किया शुभारंभ, टॉपर्स को किए सम्मानित - Agricultural college announcement in Harda

कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान का शुभारंभ किए. साथ ही दसवीं टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किए.

Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Jul 6, 2020, 3:42 PM IST

हरदा। दो दिवसीय प्रवास पर हरदा पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान का शुभारंभ किए. साथ ही प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किए. मंत्री ने इन छात्रों को 21-21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की है. इसके अलावा जिले के गठन की 21वीं वर्षगांठ पर यहां कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है. कलेक्ट्रेट परिसर में मंत्री ने पौधरोपण भी किया. इस दौरान टिमरनी विधायक संजय शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान का शुभारंभ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हरदा जिले को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाया जाएगा. कृषि प्रधान हरदा जिले की कृषि विद्यालय की सालों से मांग रही है, स्थानीय लोगों की मांग स्वीकारते हुए जिले की 21वीं वर्षगांठ पर कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की जाती है. मेरिट में आने वाले छात्रों को सम्मानित करने के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के छात्रों ने पूरे प्रदेश में हरदा का नाम रोशन किया है. उन पर गर्व है. मंत्री ने कहा कि हरदा जिले को पूरे देश में एक मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जाएगा. 100 फीसदी सिंचित करने के लिए जल्द ही मोरन गंजाल परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किया जाएगा.

टॉपर्स का सम्मान

6 जुलाई से 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान की शुरूआत पूरे प्रदेश में की गई है. घर पर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक स्कूल संचालन का समय रहेगा. इसकी पूरी जानकारी शिक्षक हर पालक को देगा. घर का कोई भी बड़ा सदस्य सुबह 10 बजे घर पर थाली या घंटी बजाकर बच्चों को पढ़ाई के लिए बैठाएगा.

कृषि मंत्री कमल पटेल

शिक्षक करेंगे बच्चों की मॉनिटरिंग

  • 6 जुलाई से स्कूलों में हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान शुरू हुआ है.
  • 1 से 4 जुलाई तक पुस्तकों का वितरण किया गया.
  • मोबाइल, रेडियो, टीवी, पाठ्य पुस्तकों, वर्कबुक से होगी पढ़ाई.
  • हर हफ्ते का नया टाइम टेबल बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details