हरदा। दो दिवसीय प्रवास पर हरदा पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान का शुभारंभ किए. साथ ही प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किए. मंत्री ने इन छात्रों को 21-21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की है. इसके अलावा जिले के गठन की 21वीं वर्षगांठ पर यहां कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है. कलेक्ट्रेट परिसर में मंत्री ने पौधरोपण भी किया. इस दौरान टिमरनी विधायक संजय शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हरदा जिले को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाया जाएगा. कृषि प्रधान हरदा जिले की कृषि विद्यालय की सालों से मांग रही है, स्थानीय लोगों की मांग स्वीकारते हुए जिले की 21वीं वर्षगांठ पर कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की जाती है. मेरिट में आने वाले छात्रों को सम्मानित करने के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के छात्रों ने पूरे प्रदेश में हरदा का नाम रोशन किया है. उन पर गर्व है. मंत्री ने कहा कि हरदा जिले को पूरे देश में एक मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जाएगा. 100 फीसदी सिंचित करने के लिए जल्द ही मोरन गंजाल परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किया जाएगा.