हरदा।लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के अलग अलग महानगरों से पैदल चलकर हरदा पहुंचे मजदूरों को जिला प्रशासन के ने बीती रात 11 बसों से झांसी और इलाहाबाद के लिए रवाना किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा इन यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई, जिसकी कृषि मंत्री कमल पटेल ने तारीफ की है
लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को हरदा जिला प्रशासन ने पहुंचाया उनके घर
लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के अलग अलग महानगरों से पैदल चलकर हरदा पहुंचे मजदूरों को जिला प्रशासन के ने बीती रात 11 बसों से झांसी और इलाहाबाद के लिए रवाना किया गया है.
बता दे कि, जिला प्रशासन के द्वारा पैदल आने वाले यात्रियों को ठहराकर उनके भोजन की व्यवस्था की गई. पैदल चलकर आने वाले अधिकांश यात्री नासिक, भुसावल, औरंगाबाद, मुंबई में मजदूरी का काम करते थे. जिला प्रशासन के द्वारा सभी यात्रियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करवार उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया.
वहीं उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के यात्रियों ने जिला प्रशासन के द्वारा चार दिनों तक सभी यात्रियों के रुकने, भोजन समेत सभी प्रकार की व्यवस्था के साथ बस से घर भेजे जाने को लेकर प्रशासन का आभार जताया है. इधर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा है कि, शिवराज सरकार लॉकडाउन में फंसे प्रदेश के यात्रियों का पूरा ख्याल रखकर, उन्हें सकुशल उनके प्रदेश भेज रही है.