मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में ही बनवाया घंटाघर का मॉडल, यादें ताजा रखने की कोशिश - घंटाघर

हरदा के घंटाघर को यादों में बसाए रखने के लिए एक सराफा व्यवसायी परिवार ने अपने नए मकान में हूबहू घंटाघर जैसी प्रतिकृति बनाई है.

merchant-made-a-replica-of-the-ghantaghar-in-his-new-house-harda
सराफा व्यापारी ने अपने नए मकान में बनवाई घण्टाघर की प्रतिकृति

By

Published : Jan 10, 2020, 6:48 PM IST

हरदा। शहर की पहचान घण्टाघर चौक के पास पिछली पांच पीढ़ियों से रहने वाले एक सराफा व्यवसायी परिवार ने अपने नए घर में घण्टाघर की प्रतिकृति को बना दिया है. इस परिवार के सदस्यों का कहना है कि घण्टाघर के पास वर्षों रहने के दौरान सुबह सबसे पहले घर की खिड़की से रोजाना घण्टाघर दिखाई देता था. उन्हीं यादों को बनाये रखने के लिए उन्होंने नए घर के अंदर करीब 15 फीट ऊंचा घण्टाघर बनवा दिया है.

सराफा व्यापारी ने अपने नए मकान में बनवाई घण्टाघर की प्रतिकृति
हरदा के मुख्य बाजार घण्टाघर पर रहने वाले सराफा परिवार के पूर्वज लगभग 150 सालों से अधिक समय से यहां पर रह रहे हैं. शहर का अधिकांश हिस्सा इसके आसपास ही बसा हुआ था. यह शहर का मुख्य बाजार का हिस्सा था. यही पर निवास होने के कारण इस पूरे परिवार को इस प्राचीन इमारत से लगाव हो गया था, जिसके चलते परिवार ने वहां से दूर एक कॉलोनी में बनाए नए मकान में घण्टाघर की कमी ना खले इस बात को ध्यान में रखते हुए हूबहू घण्टाघर के प्रतिकृति को सीमेंट कंक्रीट से बना लिया गया है. घर की वरिष्ठ सदस्य किरण सराफ बताती हैं कि शहर में होने वाली अधिकांश चुनावी सभा भी यहीं पर हुआ करती थी. एक बार यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी आई थी, जिन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उनकी ननद ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया था, जो आज भी उनकी उन यादों में ताजा बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details