घर में ही बनवाया घंटाघर का मॉडल, यादें ताजा रखने की कोशिश - घंटाघर
हरदा के घंटाघर को यादों में बसाए रखने के लिए एक सराफा व्यवसायी परिवार ने अपने नए मकान में हूबहू घंटाघर जैसी प्रतिकृति बनाई है.
सराफा व्यापारी ने अपने नए मकान में बनवाई घण्टाघर की प्रतिकृति
हरदा। शहर की पहचान घण्टाघर चौक के पास पिछली पांच पीढ़ियों से रहने वाले एक सराफा व्यवसायी परिवार ने अपने नए घर में घण्टाघर की प्रतिकृति को बना दिया है. इस परिवार के सदस्यों का कहना है कि घण्टाघर के पास वर्षों रहने के दौरान सुबह सबसे पहले घर की खिड़की से रोजाना घण्टाघर दिखाई देता था. उन्हीं यादों को बनाये रखने के लिए उन्होंने नए घर के अंदर करीब 15 फीट ऊंचा घण्टाघर बनवा दिया है.