हरदा। नेहरू स्टेडियम में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरदा की टीम ने भोपाल की टीम को 59 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरदा की टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 179 रन का लक्ष्य भोपाल टीम के सामने रखा. जवाबी पारी में चाणक्य एकेडमी भोपाल की टीम 16.1 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
हरदा ने भोपाल को 59 रनों से हराकर T-20 मुकाबला जीता - टी20 प्रतियोगिता
हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरदा की टीम ने भोपाल की टीम को 59 रनों से हराकर जीत हासिल की.
हरदा ने भोपाल को फाइनल मुकाबले में करा कर जीता T20 मुकाबला
हरदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें पलाश चौधरी ने 29 रन, सोहेल खान ने 44 रन, साबिर ने 12 रन, निखिल राजपूत ने 43 रन, पराग पूना से 27 रन, मोहित ने 11 बनाकर 1995 ओवर में 179 रन कलर्स चाणक्य अकैडमी भोपाल के सामने रखा. जवाबी पारी में भोपाल की टीम 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हरदा की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए शुभम शर्मा ने चार विकेट एवं अमन राजपूत ने 2 विकेट लिए. निखिल राजपूत को मैन ऑफ द मैच चुना गया.