हरदा| प्रभारी मंत्री और मध्यप्रदेश सरकार के जनसपंर्क मंत्री पीसी शर्मा कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे. हालांकि जिला योजना समिति की बैठक में बीजेपी का कोई भी जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ लिहाजा उसे समीक्षा बैठक में बदल दिया गया.
मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि बैठक में शामिल होने के लिए समय दिया गया था लेकिन किसी के आने या नहीं आने से बैठक नहीं रुकेगी. जो जनप्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुए हैं शायद उन्हें किसानों और जनता से कोई मतलब नहीं है.
बीजेपी ने जिला योजना समिति की बैठक का किया बॉयकॉट बीजेपी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने प्रेसनोट जारी कर मंत्री शर्मा पर बैठक में रस्म अदायगी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि पहले बैठक का समय दो बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन मनमर्जी से बैठक का टाइम बदल दिया गया. जिसके चलते दूर से आने वाले सदस्य बैठक में शामिल नहीं हो सके.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने समीक्षा बैठक में हरदा में कृषि महाविद्यालय खिरकिया के चौकड़ी गांव में 10 एकड़ दान में मिली भूमि पर मॉडल कालेज की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया है. मंत्री शर्मा ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. पहले चरण में करीब 16 हजार किसानों को लाभ मिला है. बाकी बचे किसानों को दूसरे चरण में कर्जमाफी योजना का लाभ दिया जाएगा. बैठक के बाद मंत्री शर्मा ने पीएचई, ऊर्जा और पशुपालन विभाग के कार्यों को संतोषजनक बताया है.
प्रदेश में बीजेपी नेताओं के द्वारा अधिकारियों से बदसलूकी किए जाने के मामले में पीसी शर्मा का कहना है कि कमलनाथ सरकार में प्रदेश में कानून का राज है. उद्दंड और अहंकारी बच्चों को सजा मिलने की तो अभी शुरुआत हुई है. जिला योजना समिति की बैठक में हरदा विधायक कमल पटेल, टिमरनी विधायक संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल पटेल भी शामिल नहीं हुई हैं.