मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोवा जाने वाले रेल यात्रियों के लिये खुशखबरी, अब हरदा स्टेशन पर हुआ गोवा एक्सप्रेस का स्टापेज - happiness

अब शहर में स्टॉपेज होने से यात्रियों में खुशी का माहौल है. इसके अलावा स्टॉपेज होने का श्रेय लेने के लिये बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में होड़ दिखायी दी. स्टेशन पर पहुंचकर भाजपाईयों ने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाये. जबकि कांग्रेस नेता 'कांग्रेस आई गोवा लाई' के नारे लगाते दिखे. स्टॉपेज होने के पहले दिन ही 70 टिकटों की ब्रिक्री हुई है.,,

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 10, 2019, 12:19 PM IST

हरदा। अगर आप हरदा से गोवा जाते हैं या जाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिये ये खबर अहम है. क्योंकि रेल मंत्रालय ने हरदा स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज कर दिया है. इससे पहले शहर के सामाजिक संगठन इसके लिये मांग कर रहे थे, क्योंकि हरदा से भोपाल के लिये सुबह 11 बजे के बाद कोई ट्रेन नहीं थी, जिससे गोवा जाने वाले यात्री परेशान होते थे.

वीडियो


इससे पहले उन्हें गोवा जाने के लिये इटारसी पहुंचना होता था, जहां से उन्हें गोवा के लिये ट्रेन मिलती थी. शहर में गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज होने से यहां के लोगों को अब इटारसी जाने से निजात मिलेगी. हजरत निजामुद्दीन से वास्को-डे-गामा गोवा एक्सप्रेस ट्रेन 12780 सुबह 03:43 पर पहुंचेगी, जो 3:45 को यहां से रवाना हो जाएगी.


अब शहर में स्टॉपेज होने से यात्रियों में खुशी का माहौल है. इसके अलावा स्टॉपेज होने का श्रेय लेने के लिये बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में होड़ दिखायी दी. स्टेशन पर पहुंचकर भाजपाईयों ने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाये. जबकि कांग्रेस नेता 'कांग्रेस आई गोवा लाई' के नारे लगाते दिखे. स्टॉपेज होने के पहले दिन ही 70 टिकटों की ब्रिक्री हुई है.


हरदा स्टेशन मास्टर एचजे पाल ने बताया कि रेल मंत्रालय के द्वारा हरदा में आगामी छःह महीने के लिए गोवा एक्सप्रेस का स्टापेज किया गया है, जिसमें पहले दिन स्टेशन के टिकट काउंटर से 70 टिकट की बिक्री हुई है. उन्होंने बताया कि आगामी छः महीने तक अप और डाउन की ओर जाने दौरान लगभग 32 हजार रुपए की आय होनी चाहिए, यदि ऐसा नहीं होता तो हरदा में गोवा एक्सप्रेस का स्टापेज बंद हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details