हरदा। मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन का असर चने की फसल पर पड़ रहा है. फसल पर अचानक से फंगस रोग का प्रकोप देखने को मिल रहा है. किसानों द्वारा इस संबंध में कृषि विभाग को शिकायत की गई थी. जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी और कृषि वैज्ञानिकों के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल खुद खेतों पर पहुंचे और निरीक्षण किया.
चने की फसल पर फंगस का प्रकोप, कृषि वैज्ञानिकों के साथ मंत्री कमल पटेल फील्ड पर पहुंचे
हरदा में चने की फसल पर इन दिनों पर फंगस रोग का प्रकोप दिखाई दे रहा है. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल व कृषि विशेषज्ञ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे और फसल का निरीक्षण किया.
जिले के बारंगा गांव में पूरी टीम पहुंची. कृषि विशेषज्ञों ने जिले के किसानों को सलाह दी है कि वे फसल चक्रण को अपनाएं. मिट्टी का परीक्षण कराएं. उसी के आधार फसल का चयन करें. इस रोग का प्रकोप इसलिए भी दिखाई दे रहा है कि किसान बार-बार वही फसलें बो रहा है. हालांकि इसका रोग ज्यादा असर नहीं है.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि वैज्ञानिकों को खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण करने के साथ-साथ किसानों को फसल चक्र अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया है.