हरदा। जिले के हंडिया इलाके में आज सुबह करीब आठ बजे के आसपास एक बुजुर्ग महिला ने उफनती नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस दौरान हंडिया के नर्मदा घाट पर बाढ़ राहत दल की ड्यूटी में मौजूद होमगार्ड के जवानों ने महिला को छलांग लगाते देख लिया और उसे तेज बहाव के बीच से बाहर निकाल लिया.
बहू की प्रतड़ना से तंग आकर बुजुर्ग महिला ने नदी में लगाई छलांग, बाढ़ राहत दल के जवानों में बचाई जान - harda news
हरदा जिले के हंडिया इलाके में आज सुबह करीब आठ बजे के आसपास एक बुजुर्ग महिला ने उफनती नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. बाढ़ राहत दल की ड्यूटी में मौजूद होमगार्ड के जवानों ने महिला को छलांग लगाते देख लिया और उसे तेज बहाव के बीच से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई.
बहू की प्रतड़ना से तंग आकर बुजुर्ग महिला ने नदी में लगाई छलांग
आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला ने बताया कि वो रहटगांव के पास ग्राम खमगांव की रहने वाली है. उसे उसकी बहू के द्वारा आये दिन प्रताड़ित किया जा रहा है और उसकी बहु उसके साथ मारपीट भी करती है. जिससे तंग आकर वो आत्महत्या करने जा रहा थी.
महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उसका कहना है कि उसके बेटे तो ठीक हैं, लेकिन बहू आये दिन उसके साथ मारपीट करती है.