हरदा। जिले में किसानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में रबी की बुआई का सीजन चल रहा है. जिसके लिए किसानों को खाद की जरूरत है. लेकिन यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. ऐसे में अब किसानों को चिंता सताने लगी है कि, समय पर खाद नहीं मिली तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी.
खाद के लिए अन्नदाता परेशान, यूरिया के लिए करना पड़ रहा है इंतजार
हरदा में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने गेहूं की बुआई कर दी है. ऐसे में खाध नहीं मिलने से फसल पर बर्बाद होने का संकट मंडराने लगा है.
किसानों का कहना है कि, खेतों में गेहूं की बुआई कर दी है. बुआई के 20 से 25 दिन बीते गए हैं. इस अवधि के बाद खोतों में यूरिया डालना आवश्यक है. यूरिया के लिए किसानों को गांव छोड़कर शहर की ओर आना पड़ रहा है. लेकिन यहां भी उनको निराशा ही हाथ लग रही है. जिस वजह से जगह- जगह किसानों का गुस्सा भी फूट रहा है. पिछले दिनों खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने रैक पाइंट पर ही यूरिया से भरे ट्रकों को रोककर चक्काजाम किया था.
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और कृषि विभाग लगातार वरिष्ठ कार्यालय के संपर्क में है. जिले में किसानों की मांग के अनुसार यूरिया की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 15 दिनों के भीतर करीब 12 हजार मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया जाएगा.