मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद के लिए अन्नदाता परेशान, यूरिया के लिए करना पड़ रहा है इंतजार - हरदा न्यूज

हरदा में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने गेहूं की बुआई कर दी है. ऐसे में खाध नहीं मिलने से फसल पर बर्बाद होने का संकट मंडराने लगा है.

The problems of farmers are not ending
नहीं खत्म हो रही किसानों की परेशानियां

By

Published : Dec 4, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:32 PM IST

हरदा। जिले में किसानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में रबी की बुआई का सीजन चल रहा है. जिसके लिए किसानों को खाद की जरूरत है. लेकिन यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. ऐसे में अब किसानों को चिंता सताने लगी है कि, समय पर खाद नहीं मिली तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी.

नहीं खत्म हो रही किसानों की परेशानियां

किसानों का कहना है कि, खेतों में गेहूं की बुआई कर दी है. बुआई के 20 से 25 दिन बीते गए हैं. इस अवधि के बाद खोतों में यूरिया डालना आवश्यक है. यूरिया के लिए किसानों को गांव छोड़कर शहर की ओर आना पड़ रहा है. लेकिन यहां भी उनको निराशा ही हाथ लग रही है. जिस वजह से जगह- जगह किसानों का गुस्सा भी फूट रहा है. पिछले दिनों खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने रैक पाइंट पर ही यूरिया से भरे ट्रकों को रोककर चक्काजाम किया था.

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और कृषि विभाग लगातार वरिष्ठ कार्यालय के संपर्क में है. जिले में किसानों की मांग के अनुसार यूरिया की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 15 दिनों के भीतर करीब 12 हजार मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया जाएगा.

Last Updated : Dec 4, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details