मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसलों को नुकसान पहुंचा रहे मवेशियों को किसानों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर बांधा, कर्मचारियों को किया कैद - harda news

दो किसानों के खेतों में लगी खड़ी फसल को मवेशी नुकसान पहुंचा रहे थे. जिसके बाद किसानों ने तीनों मवेशियों को नगर परिषद के ऑफिस में छोड़ कर मुख्य गेट लगाकर किसी भी कर्मचारियों को दो घण्टे तक अंदर नहीं आने दिया.

मवेशियों को किसानों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर बांधा

By

Published : Sep 5, 2019, 3:44 PM IST

हरदा। जिले की खिरकिया नगर परिषद में दो किसानों के खेतों में लगी खड़ी फसल को मवेशी नुकसान पहुंचा रहे थे. जिसके बाद किसानों ने तीनों मवेशियों को नगर परिषद के ऑफिस में छोड़कर मुख्य गेट लगाकर किसी भी कर्मचारियों को दो घण्टे तक अंदर नहीं आने दिया. जिसके बाद सीएमओ को सीढ़ी से बाहर आने के बाद दोनों लोगों के खिलाफ छीपाबड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

मवेशियों को किसानों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर बांधा

हरदा जिले में मवेशी आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी परेशानी बन गए हैं. दिन में सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के द्वारा रात के समय खेतों में जाकर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जिसको लेकर गत दिनों ग्रामा अबगांव खुर्द के किसानों ने सैकड़ों मवेशियों को कलेक्ट्रेट में लाकर खड़ा कर अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी.

खिरकिया में भी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे मवेशियों को दो किसानों ने नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर रस्सी बांध पर कर्मचारियों को करीब दो घण्टे से अधिक समय तक आने-जाने नहीं दिया. करीब दो घण्टे ऑफिस में कैद रहने के बाद सीएमओ लोहे की सीढ़ी से उतरकर ऑफिस से बाहर आए. वहीं छीपाबड़ थाने जाकर बलबीर सिंह होरा और पूरब नागड़ा के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है.

सीएमओ आत्मा राम सावरे का कहना है कि उनके द्वारा 200 से अधिक मवेशियों को पकड़कर नगरीय क्षेत्र से बाहर छोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले दोनों लोगों पर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो नगर परिषद के सभी कर्यों को बंद कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details