मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निसर्ग तूफान के अलर्ट से किसानों की बढ़ी चिंता, पहले ही बारिश से खड़ी फसलों को पहुंच चुका है नुकसान

हरदा के मूंग किसानों के चेहरों पर खुशी की जगह मायूसी छाने लगी है. क्योंकि निसर्ग तूफान की वजह से बारिश ने किसान के किए कराए पर पानी फेर दिया है. जिससे खड़ी मूंग की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.

Moong farmer
मूंग किसान

By

Published : Jun 3, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 2:47 PM IST

हरदा।मूंग किसानों ने अभी फसल कटाई का काम शुरू ही किया था कि बारिश और निसर्ग तूफान की चेतावनी से बारिश ने किसान के किए कराए पर पानी फेर दिया है. मूंग किसानों का अनुमान है कि बेमौसम बारिश से फसल खराब हो सकती है.

बारिश से मूंग किसान हुए परेशान

किसान प्रदीप सोलंकी ने बताया कि अगले एक हफ्ते के भीतर हरदा के किसान मूंग की फसल की कटाई का काम शुरू करने वाले थे. लेकिन अब बारिश की वजह से बड़ा नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है. किसानों ने कहा कि उनके द्वारा 15 एकड़ में मूंग की फसल लगाई है. जिसकी कटाई आठ या 10 दिन में शुरू होनी थी. लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से अब मूंग की अंकुरित फलियां बारिश से खराब हो सकती हैं . इसके साथ ही उसकी चमक भी कम होगी. जिससे उन्हें कम दाम मिलेंगे.

किसानों को थी अच्छी पैदावर की उम्मीद

ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल से किसानों को काफी उम्मीद थी कि अच्छा उत्पादन होने से उन्हें अच्छी आमदनी होगी.

Last Updated : Jun 4, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details