हरदा। बीजेपी नेता डॉ. विशाल सिंह बघेल के प्लॉट पर प्रशासन की बिना अनुमति के खनन कर रही बोरिंग मशीन को राजस्व और पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है. जलस्तर में आई कमी को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एस विश्वनाथन ने पूरे जिले में नलकूप खनन करने पर रोक लगाई थी, लेकिन डॉ. विशाल सिंह बघेल के द्वारा बोरिंग कराया जा रहा था.
मंत्री की धौंस देकर बिना अनुमति के हो रहा था बोरिंग, राजस्व विभाग ने की कार्रवाई - हरदा
हरदा में प्लॉट पर प्रशासन की बिना अनुमति के खनन कर रही बोरिंग मशीन को राजस्व और पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है.
भाजपा नेता डॉ. विशाल सिंह बघेल के द्वारा बिना अनुमति के खनन कर रही मशीन को जब्त करने गए राजस्व निरीक्षक ओर पटवारी को जिले के प्रभारी मंत्री की धोंस दिखाते हुए खनन करने और परमिशन मिलने की बात कही गई. लेकिन अनुमति सम्बंधित दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार कर मशीन को जब्त कर तहसील कार्यालय में खड़ा कर दिया है. गौरतलब है कि जिले में अनेकों लोगो के द्वारा नलकूप खनन के लिए अनुमति चाही गई है लेकिन पानी की कमी को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन के द्वारा किसी को भी अनुमति नहीं दी जा रही है.
नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर शिवम वाटिका के पास बिना अनुमति के खनन कर रही बोरिंग मशीन को जब्त किया गया है, जहां राजस्व निरीक्षक खनन की अनुमति को लेकर भाजपा नेता डॉ विशाल सिंह बघेल के द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा से फोन बात करने की बात कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर नायब तहसीलदार इस बात से बचते नजर आ रहे थे, जबकि मौके पर नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक पंकज खत्री, पटवारी उदय सिंह उइके सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.