हरदा।केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 41 दिनों से देश के किसान धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों के इस आंदोलन में बैठे करीब 60 किसानों की तेज ठंड ओर बारिश के चलते मौत हो गई है. जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने नगर के बलराम चौक पर मंगलवार देर शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. वहीं धरने पर बैठे किसानों में से मृतक किसानों को शहीदों का दर्जा देने की मांग सरकार से की है.
दिल्ली आंदोलन में मृत किसानों को दिया जाए शहीदों का दर्जा, NSUI की मांग
कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं, जहां आंदोलन में कई किसानों की मौत हो गई है. वहीं हरदा में एनएसयूआई ने इन मृत किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नगर के बलराम चौक पर मोमबत्ती जलाकर मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है. एनएसयूआई का कहना है कि सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं. जिसको लेकर किसानों के द्वारा दिल्ली में लगातार 41 दिनों से धरना देकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता शुभम सुरमा ने कहा कि धरने पर बैठे किसानों की तेज ठंड व बारिश की वजह से धरने में शामिल करीब अभी तक 60 किसानों की मौत हो गई है. सरकार को इन मृत किसानों को शहीदों का दर्जा दिया जाना चाहिए.