मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीडी उइके ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- मछली फंसाने के लिए डाले गए चारे की तरह है न्याय योजना - लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के बीच आए दिन बयानबाजियों का दौर जारी है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस की योजनाओं पर तंज कसते हुए उसे झूठा बताया है.

प्रेसवार्ता में डीडी उइके

By

Published : Mar 30, 2019, 9:40 PM IST

हरदा। बैतूल संसदीय क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उइके ने कांग्रेस द्वारा 72 हजार रुपए सालाना देने की तुलना मछली को पकड़ने के लिए दिए जाने वाला आटे की गोलियों से की है.

जिलाध्यक्ष अमर सिंह पटेल के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने कर्ज माफी का झूठा वादा कर वोट प्राप्त कर लिए, लेकिन अब जनता पछता रही है. उन्होंने कहा कि अब जनता कांग्रेस के धोखे में आने वाली नहीं है. उइके ने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी के घोषणा पत्र में राम मंदिर का मुद्दा था ही नहीं. इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अमल होगा.

डीडी उइके ने कांग्रेस पर कसा तंज


डीडी उइके ने बीजेपी के पूर्व सासंद ज्योति धुर्वे द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों के मुद्दे पर ठोस जवाब नहीं दे पाए. उनका कहना है कि जीत के बाद वे आदिवासी की धरोहर स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर समाज के सामने गोड़ राजाओं के किये कार्यो का बखान करेंगे. आदिवासी समुदाय से जुड़े कुछ लोगों द्वारा गोड़ समाज को रावण के वंशज बताये जाने के सवाल पर उनका कहना है कि हम तो राम के ही वंशज हैं.हरदा विधायक कमल पटेल का कहना है कि अब तो देश के खातिर पुराने कांग्रेसी भी मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details