हरदा। शहर के नेहरू स्टेडियम में हिन्दू-मुस्लिम एकता संयुक्त अखाड़ा कमेटी द्वारा हर साल की तरह नागपंचमी के अवसर पर विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हरदा के अलावा इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, बुदनी, छिंदवाड़ा, भुसावल, होशंगाबाद आदि शहरों से आए नामी 200 पहलवानों ने कुश्ती के मैदान में दमखम दिखाया. कार्यक्रम के दौरान हरदा के पुराने विजेताओं का सम्मान भी किया.
दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, सन्ती पहलवान ने इंदौर के राजीव पहलवान को किया चित
हरदा में हिन्दू मुस्लिम एकता संयुक्त अखाड़ा कमेटी ने हर साल का तरह इस साल भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया. नागपंचमी के दिन दंगल का आयोजन किया जाता है.
विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
दंगल को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भीड़ जुटी. आयोजन समिति ने जीत हासिल करने वाले पहलवानों को नगद राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया. वहीं हरदा का नाम कुश्ती के क्षेत्र में देश में रोशन करने वालों का भी सम्मान किया गया.
दंगल का सबसे रोचक मुकाबला में श्रीराम व्यायाम शाला हरदा के पहलवान सन्ती देव यादव और रामबाग इंदौर के राजीव पहलवान के बीच रहा. सन्ती देव ने राजीव को चित कर ट्राफी अपने नाम कर ली.