हरदा। जिले के कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी को वित्तीय अनियमितताओं को लेकर नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने को कहा है, सीएमएचओ डॉ नागवंशी पर नियमों की अनदेखी कर कोविड-19 में कुछ सामग्री खरीदी करने के दौरान कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने की बात सामने आई है, जिसमें उनके द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए लाभ दिलाया गया है.
कलेक्टर ने CMHO को जारी किया वित्तीय अनियमितता को लेकर नोटिस जारी वहीं इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉक्टर नागवंशी का कहना है की जब से उन्होंने सीएमएचओ का पदभार संभाला है तब से लेकर अब तक उनके पास वित्तीय अधिकार है ही नहीं, तो फिर वित्तीय अनियमितता का सवाल ही नहीं उठता.
कलेक्टर अनुराग वर्मा के द्वारा 10 बिंदुओं को लेकर सीएमएचओ डॉक्टर नागवंशी से जवाब मांगा गया है, जहां कारण बताओ सूचना पत्र में बताया गया की शिव जिला पंचायत के द्वारा सामूहिक नरसी का लेखा अधिकारी से परीक्षण कराया गया जिसमें अनियमितताएं सामने आई हैं.
वहीं कलेक्टर के वित्तीय अनियमितता को लेकर नोटिस जारी किए जाने पर डॉक्टर नागवंशी का कहना है कि जब वित्तीय अधिकार उनके पास है ही नहीं तो फिर अनियमितता का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि प्रक्रिया अधीन फाइल में मुझसे जो जवाब मांगा गया है वो फाइल मेरे पास नहीं है. फाइल का अवलोकन करने के बाद मेरे द्वारा जिला अध्यक्ष महोदय को अपना जवाब प्रस्तुत किया जाएगा. वित्तीय अधिकार नहीं होने के बाद भी नोटिस जारी किए जाने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा की इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना क्योंकि वित्तीय अधिकार जिला पंचायत सीईओ के पास हैं जो भी फाइलें पुट अप होती हैं उन्हें बात करना जिला पंचायत सीईओ के हाथ में होता है फिर भी नोटिस जारी किए जाना कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में है.