धार/हरदा| हरदा में तमाम प्रयासों और महिला बाल विकास विभाग के लाख जतन के बावजूद बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए महिला बाल विकास विभाग ने अब हर गांव में अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वहीं झारखंड की राजधानी रांची के कोकर में बिरसा मुंडा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे नाराज जय आदिवासी युवा शक्ति मनावर के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार चंदर सिंह धारवे को ज्ञापन सौंपा है.
बाल विवाह रोकने के लिए हर गांव में नियुक्त करेगा प्रतिनिधि हरदा में बाल विवाह रोकने की कवायद तेज
हरदा जिले में तमाम प्रयासों और महिला बाल विकास विभाग के लाख जतन के बाद भी बाल विवाह रुकने का नाम नही ले रहा है. इस साल भी हरदा जिले में महिला बाल विकास विभाग को जिले के अलग-अलग गांवों में बाल विवाह की जानकारी मिली, जिसके बाद विभाग और पुलिस ने चार विवाह रुकवाए थे. इसी बात को ध्यान रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग अब हर गांव में अपने प्रतिनिधि नियुक्त करेगा, जो इस तरह के विवाह पर नजर बनाए रखेंगे.
जय आदिवासी युवा शक्ति ने सौंपा ज्ञापन
जय आदिवासी युवा शक्ति ने सौंपा ज्ञापन पिछले दिनों झारखंड की राजधानी रांची के कोकर में बिरसा मुंडा की समाधि के पास स्थापित उनकी प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसको लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति मनावर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम और प्रधानमंत्री के नाम मनावर तहसीलदार चंदर सिंह धारवे को ज्ञापन सौंपा है.