मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा जाने के लिए दिग्गी और सिंधिया कर रहे हैं सियासी ड्रामा: कमल पटेल

मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व राज्य मंत्री और विधायक कमल पटेल ने कहा कि, राज्यसभा जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सियासी ड्रामा कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि, भाजपा को बदनाम करने की भी साजिश रची जा रही है.

BJP MLA Kamal Patel's statement amidst political crisis
सियासी संकट के बीच भाजपा विधायक कमल पटेल का बयान

By

Published : Mar 8, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 1:50 PM IST

हरदा। भाजपा विधायक कमल पटेल ने मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. विधायक पटेल का कहना है कि, कमलनाथ सरकार को कमजोर करने के लिए दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया सियासी ड्रामा कर रहे हैं. ये पूरी कवायद राज्यसभा जाने के लिए की जा रही है. विधायक का कहना है कि, जिस दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, उस दिन सरकार गिर जाएगी.

सियासी संकट के बीच भाजपा विधायक कमल पटेल का बयान

पटेल का कहना है कि, कांग्रेस की आपसी गुटबाजी है. राज्यसभा की दौड़ में कौन आएगा, इसको लेकर दो नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है. यह कांग्रेस का षड्यंत्र है, जिसमें वो खुद फंस गए हैं. जिस तरह विधायक हरदीप सिंह डंग ने पार्टी को डंक मारकर स्पष्ट कर दिया है कि, वो किसी भी गुट से नहीं हैं. गुटबाजी के चलते कोई काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है. पटेल ने कांग्रेसी विधायक हरदीप हरदीप सिंह डंग का स्वागत करते हुए कहा कि, कांग्रेस में भ्रष्टाचारियों की चल रही है.

वहीं भाजपा विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, विधायक किसी भी तरह के प्रलोभन या साजिश में नहीं हैं. भाजपा के विधायक अपनी पार्टी की विचारधारा को लेकर जनता के हितों में काम करते हैं.

Last Updated : Mar 8, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details