मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर कृषि मंत्री ने बताई सरकार की योजनाएं

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा जिले के कई गावों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने किसानों से फसल बीमा कराने का आग्रह किया है. इसके अलावा मंत्री ने डूब प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया.

Agriculture Minister visits rural areas in harda
कृषि मंत्री ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

By

Published : Sep 1, 2020, 6:16 AM IST

हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा जिले के अनेकों गांव का दौरा किया. इस दौरान मंत्री पटेल ने गांव के सभी किसानों को फसल बीमा कराने का आग्रह किया. इसके अलावा मंत्री ने डूब प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें सरकार के द्वारा हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया. मंत्री कमल पटेल अपने गृह ग्राम रातातलाई पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के शहीद दीप सिंह चौहान की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

शहीद दीप सिंह चौहान को श्रद्धा सुमन
मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और आमजन के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कामों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकार राहत देने के लिए जल्द सर्वे शुरू करेगी. उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को सर्वे की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं. इस दौरान कलेक्टर संजय गुप्ता, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत देश में पहली बार रविवार को बैंकें खुली रहीं. जिसमें 1 दिन में तीन लाख 94 हजार किसानों ने बैंक में पहुंचकर फसल का बीमा कराया है. मध्यप्रदेश के हर किसान का फसल बीमा सरकार का लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details