हरदा।प्रदेश सरकार ने लॉकाडउन के दौरान ही रेड और ऑरेंज जोन छोड़कर 5 मई से प्रदेश के ग्रीन जोन में शामिल जिलों में शराब बिक्री शुरू करने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद आबकारी विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को 5 मई से शराब दुकान खोले जाने के लिए सर्कुलर भेजा था. इसके बावजूद शहर में आज शराब दुकानें नहीं खुलीं, दुकानों का बाहर सुबह से ही इंतजार कर रहे लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा.
हरदा में नहीं खुली शराब की दुकानें, सुबह से ही लोग कर रहे थे इंतजार - नहीं खुली शराब दुकानें
प्रदेश सरकार ने 5 मई से शराब दुकानों को खोलने की छूट दी है, लेकिन हरदा जिले में वाइन शॉप नहीं खोली गईं. दुकानों का बाहर सुबह से ही लोग इंतजार करने नजर आए, जिन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें, आबकारी ठेकेदार इस फैसले से हैं नाराज
आज सुबह-सवेरे जब तमाम लोग शराब दुकान पर पहुंचे, तो दुकानों उन्हें ताला लगा मिला. प्रशासन के द्वारा शराब दुकानों पर भीड़ जमा न हो और वहां लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए, इसलिए दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई थी. लेकिन शराब दुकान नहीं खुली, इस दौरान लोग सुबह 7 बजे से दुकान के सामने खड़े नजर आए.
ये भी पढ़ें-सरकार ने ग्रीन जोन में शराब दुकानें खोलने का दिया आदेश, व्यापारियों ने किया विरोध
एक शराब दुकान पर शराब लेने आए ग्रामीण क्षेत्र के एक युवक ने बताया कि, वह सुबह 6 बजे से ही अपने घर के सारे काम छोड़ कर गांव से हरदा शराब लेने आया, लेकिन जब उसे दुकान पर ताला लगा मिला, तो उसे निराशा हाथ लगी. उसका कहना है कि, वो सुबह से लेकर अब तक दुकान खुलने का इंतजार कर रहा है. वो सुबह से दुकान के सामने ही बैठा है. इसी तरह सैकड़ों शराब पीने वाले दुकान के खुलने के इंतजार में दुकान के आसपास ही हैं.