मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत, 6 घायल - अशोकनगर

प्रदेश में हरदा, अशोकनगर और नीमच में हुए सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई है. सभी 7 लोगों की मौत शादी से वापस लौटने के दौरान हुई है.

सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत

By

Published : Apr 23, 2019, 1:45 PM IST

हरदा| एनएच 59 ए पर बने हनुमान मंदिर के पास इंदौर की ओर जा रही एक कार को तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं अशोकनगर में दहेज का सामान ले जा रही लोडेड वैन के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दुधालिया सामूहिक विवाह सम्मेलन से वापस आ रहे 1 युवक की भी सड़क हादसे में मौत हो गई है.

सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत

हरदा सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

हरदा में आए दिन तेज रफ्तार रेत से भरे डंफरों से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. मंगलवार सुबह जिले के कासरनी गांव के रहने वाले राजपूत समाज के परिवार के कुछ लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान हरदा शहर से बाहर निकलते ही बड़े हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार डंफर ने गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार पांच लोगों में से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला को गम्भीर चोट लगी है.

अशोकनगर में 2 लोगों की मौत

अशोकनगर के ईसागढ़ से दहेज के समान गुना ले जाते समय एक लोडेड वाहन के पलटने से 2 युवकों की मौत हो गई. इस घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये सभी लोग गुना जिले के कुसमादा गांव के रहने बाले हैं जो कुशवाह परिवार के शादी समारोह में शामिल होने ईसागढ़ आए थे.

नीमच में 1 युवक की मौत

सुवासरा थाना अंतर्गत काटिया धमनियां के यहां सड़क दुर्घटना में कुकड़ेश्वर के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को दुधालिया सामूहिक विवाह सम्मेलन से वापस आ रहे 45 साल के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details