हरदा। जिले में कोराना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को 45 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 13 सितंबर को कुल 445 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 45 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. 132 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं. हालांकि अब तक 11 हजार 929 में से कुल 11 हजार 773 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इसी तरह 156 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है.
सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि रविवार को भोपाल, टिमरनी, खिरकिया, हरदा और होम आइसोलेशन से कुल 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे चुके हैं, जिन्हें आगामी 7 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
हरदा में मिले 45 नए मरीज, 17 ठीक होकर लौटे घर
एमपी में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को 45 नए मरीज मिले हैं. पढ़िए पूरी खबर...
कोरोना मरीज आये सामने
नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 647 हो गया है, जिसमें से अब तक 492 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं कोरना से अब तक 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या अब 141 हो गई है.
जिले में अब तक 4 हजार 368 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. रविवार को 98 मरीजों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया है, जिसके बाद रिकवरी रेट 78.90 प्रतिशत हो गई है.